पुस्तक का नाम – काय – चिकित्सा
लेखक का नाम – गङ्गासहाय पाण्डेय
इस ग्रन्थ में पाश्चात्य तथा आयुर्वेदीय निदान एवं चिकित्सा के आधार पर सैधान्तिक स्पष्टीकरण तथा उनका क्रियात्मक स्वरुप विस्तृत रुप से वर्णित किया गया है। नवीन अद्यतन औषधियों की उपयोगिता तथा निषेध एवं प्राचीन वैद्यक की प्रमुख विशेषता-पञ्चकर्म चिकित्सा का शास्त्र सम्मत एवं व्यावहारिक स्वरुप आदि सभी विषयों का पूर्ण समावेश है। व्याधियों की चिकित्सा करते समय पग-पग पर आने वाली कठिनाईयों का निराकरण तथा व्याधियों की समस्त अवस्थाओं की चिकित्सा का विस्तृत निर्देश इस पुस्तक की प्रमुख विशेषता है। लगभग 300 से भी अधिक अनुभूत योग तथा समस्त औपसर्गिक व्याधियों का विस्तृत चिकित्साक्रम सङ्ग्रहीत है। वास्तव में चिकित्सकों को इस ग्रन्थ से हर परिस्थिति में विश्वसनीय सहायता प्राप्त होती रहेगी। इस ग्रन्थ की शैली और कलाकौशल में उभयविध अध्ययन-अध्यापन और चिकित्सा का अनुभव तथा ज्ञानं भारः क्रियां विना वाला दृष्टिकोण पद-पद पर परिलक्षित होता है। अब तक के चिकित्सा-साहित्य में अपनी कोटि का यह प्रथम ग्रन्थ रत्न है, जो जिज्ञासु व्यक्ति के लिए प्रत्यक्ष गुरु के समान उपकारक है।
Reviews
There are no reviews yet.