अनादि काल से समस्त विश्व में ‘गणपति की पूजा’ की जाती है क्योंकि उनके पूजन से ही विघ्नों का नाश तथा मंगल की प्राप्ति होती है। बहुत कम लोग ही गणपति के सच्चे स्वरूप को जानते हैं।
विद्वान् लेखक श्री मदन रहेजा ने इस पुस्तक के माध्यम से ‘गणपति का वास्तविक स्वरूप’, ‘गणपति की पूजा पद्धति’ तथा उनसे सम्बन्धित अनेक रहस्यों का वैदिक एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सरल भाषा व सुन्दर शैली में वर्णन किया है।
गणपति का सच्चा स्वरूप है-निराकार परमात्मा। वह सर्वव्यापक होने से सब के हृदय में रहकर अत्मबल और आत्मविश्वास प्रदान करता है।
आज विज्ञान के युग में तर्क और ज्ञान शक्ति दोनों ही बराबर काम करती हैं। यदि हम तर्क के साथ-साथ ज्ञान (धर्म) शक्ति का भी प्रयोग करें तो अपने दिन और दिमाग से गणपति के सच्चे स्वरूप को स्वीकार कर सकते हैं।
Reviews
There are no reviews yet.