पुस्तक परिचयः- वैदिक-पादानुक्रम-कोशः (मौरिस ब्लूमफिल्ड) Vedic Concordance सम्पादकः ओमनाथ बिमली, सुनील कुमार उपाध्याय
वैदिक मंत्र उस पारम्परिक सामग्री के समग्र का हिस्सा हैं जो हमारे समक्ष जिस मात्रा में उपस्थित है उससे कहीं बहुत अधिक विस्तृत हैं। लोग पीढ़ी दर पीढ़ी वेदों को कण्ठस्थ करते रहें, वैदिक ऋचाएँ श्रुति परम्परा द्वारा गुरूओं से शिष्यों को हस्तान्तरित होती रहीं। इसका परिणाम यह हुआ कि एक ही पद्यांश भिन्न-भिन्न शाखाओं में अलग-अलग पाठान्तरों के साथ उपस्थित हो गया। कई बार शब्दों के क्रम में भेद हो जाता है। अनेक बार पुराने व जटिल शब्दों के स्थान में सुपरिचित, सरल व अधुनातन शब्दों को रख दिये जाने से पाठभेद उत्पन्न हो जाता है।
मौरिस ब्लूमफिल्ड ने इन सबको क्रमबद्धरूप से प्रस्तुत करने के लिए वैदिक-पादानुक्रम-कोशः की रचना की। यह एक सुप्रसिद्ध एवं अत्यधिक महत्वपूर्ण ग्रन्थ है, जो अब तक रोमन लिपि में केवल प्राचीन स्वरांकन सहित उपलब्ध था। इससे अनेक वेदज्ञ विद्वानों को बहुत असुविधा होती थी। प्रस्तुत देवनागरी संस्करण का लाभ अधिकाधिक संस्कृतभाषा के विद्वानों और शोधकर्ताओं को मिल सकेगा।
Reviews
There are no reviews yet.