पुस्तक का नाम – ज्ञान कथाएँ
लेखक का नाम – अशोक कौशिक
कथा और कहानियों की परम्परा अत्यन्त प्राचीन काल से है। वेदों में अनेकों आख्यान हमें प्राप्त होते है। वहीं सिंधु सभ्यता में भी अनेकों शिल्प किसी न किसी कथा को प्रस्तुत करते हुए मिल जाएँगे। महाभारत और रामायण में भी कई कथाओं का वर्णन है, जैन और बौद्धों में भी जातक कथाएँ बडी़ ही प्रसिद्ध है। भारत के प्रत्येक वर्ग चाहें वो उच्च नगर का हो या ग्रामीण हो अथवा वनवासी हो, प्रत्येक में किसी न किसी कथाओं का प्रचलन अवश्य ही है। भारत ही नहीं भारत से बाहर भी अनेक देशों जैसे अरब में अलीफ लैला, मिस्त्र में गिमलेश, ग्रीस में होमर, इलियाड़ आदि कथाऐं काफी प्राचीन काल से प्रचलित है। भारत में मध्यकाल में पंचतंत्र, हितोपदेश आदि कथाओं की रचना हुई जिनके द्वारा अनेकों शिक्षाओं का प्रचार किया गया।
ये कथा साहित्य, सब कालों में, सब स्थानों पर सदा से ही ज्ञान एवं मनोरंजन का स्रोत रहा है। भारतीय वाङ्मय इस प्रकार की ज्ञान – वर्धक, प्रेरक, मनोरंजक, उपदेशात्मक कथाओं के अथाह भण्डार से परिपूरित है। उसी बृहद् कथा साहित्य में से चयन करके प्रस्तुत पुस्तक में कुछ ज्ञान वर्धक कथाओं का संकलन प्रस्तुत किया गया है। इसमें जहां तक हो सके ज्ञानवर्धक कथाओं का ही संकलन किया है निर्थक कथाओं को दूर रखा गया है। इस संकलन में कुल 114 रोचक कथाओं का संकलन है।
आशा है कि पाठक इस संकलन के सदुपयोग से लाभान्वित होंगे।
Reviews
There are no reviews yet.