सफलता विज्ञान वार्षिक टेबल कैलेन्डर–
मजबूत, टिकाऊ और सालों साल चलने वाला यह कैलेन्डर है ।
ये सुविचार विद्वानों के जीवन भर के गहन अनुभवों का सार हैं।
मनुष्य मात्र को मुश्किल घड़ी में सांत्वना व सहारा देनेवाला यह कैलेन्डर है ।
आकर्षक लुक, टेबल या शोकेस की शोभा में चार चाँद लगा देगा तथा उपहार देने योग्य यह कैलेन्डर । आदि आदि …….
अति दुर्लभ मानव जीवन के लिए अनिवार्य, इन बेशुमार बहुमूल्य लाभों को प्रदान करने वाले टेबल कैलेन्डर का मूल्य मात्र 500 रुपए रखा गया है।
मजबूत, टिकाऊ और सालों साल चलने वाला कैलेन्डर –
इस टेबल कैलेन्डर के निर्माण में मजबूत, न फटने वाली नॉनटेरेबल प्लास्टिक शीट का प्रयोग किया गया है। जिस पर कोई साधारण प्रिंटिंग नहीं बल्कि यू.वी. प्रिंटिंग की गई है। इस कैलेन्डर का आकार 8.5 वाय 5.5 इंच है। इसका स्टैंड पी.वी.सी. शीट से निर्मित होने के कारण काफी मजबूत है।
यह कैलेन्डर साज-सज्जा और मुद्रण आदि हर तरह से मन को प्रसन्न करने वाला है, इसलिए इसका आकर्षक लुक, टेबल या शोकेस की शोभा में चार चाँद लगा देगा।
इस विश्वस्तरीय वार्षिक टेबल कैलेन्डर की एक विशेषता यह भी है कि इसमें तारीख और माह का उल्लेख तो जरूर हुआ है लेकिन वर्ष का नहीं। इसीलिए यह एक साल नहीं बल्कि सालों-साल आपको आगे बढऩे की प्रेरणा देता रहेगा।
आकर्षक रंगरूप-
इस कैलेन्डर के निर्माण में उच्च स्तरीय तकनीक और कला की अनेक विधाओं का प्रयोग किया गया है। इसकी साज-सज्जा और चित्रांकन के पीछे कलाकारों की एक पूरी टीम ने लगातार कई वर्षों तक पूर्ण मनोयोग से सतत् अनुसंधान व कठोर परिश्रम किया है।
इस टीम में भाषा-संपादक हैं, ग्राफिक डिजाइनर हैं, चित्रकार हैं, कलात्मक अक्षर लिखने वाले कैलीग्राफर हैं, शब्द चित्र यानी वर्ड आर्ट बनाने वाले वे कलाकार भी हैं, जो शब्द को कुछ ऐसे प्रस्तुत करते हैं कि शब्द जीवंत हो कर बोल उठते हैं।
कैलेंडर में कोई भी डिजाइन दोहराई नहीं गई है। हरेक डिजाइन मौलिक और अद्वितीय है। हर सुविचार चित्रांकन और डिजाइन की दृष्टि से न केवल आकर्षक-मनमोहक है बल्कि विभिन्न विधाओं के एक साथ प्रयोग होने के कारण अनूठा भी बन गया है।
सुविचारों के अनुरूप चित्रांकन व डिजाइन-
कैलेन्डर के चित्रों की एक महत्वपूर्ण विशेषता और है। वो ये कि वे सुविचार में प्रस्तुत विषय का चित्रण कर, उसी की पुष्टि करते हुए, हमें वैसा ही आचरण करने की प्रेरणा प्रदान करते हैं।
इन सब विशेषताओं का मिला जुला ऐसा प्रभाव पड़ता है कि ये सुविचार व्यक्ति के स्मृति-पटल पर अपनी गहरी छाप छोड़ते हैं। इसलिए यह कैलेन्डर सभी के लिए संग्रहणीय है।
उपहार देने योग्य – ''सफलता विज्ञान सुविचार टेबल कैलेन्डर'' जन्मदिवस, विवाह और विवाह की वर्षगांठ, विदाई समारोह, पारिवारिक, व्यावसायिक व आध्यात्मिक आयोजन आदि विशेष अवसरों पर देने योग्य एक श्रेष्ठ व सार्थक उपहार है।
जिसे प्राप्त करने के लिए आप इस पते पर सम्पर्क कर सकते हैं:-
(1) 50,000 रुपए या उससे अधिक का आर्थिक सहयोग (दान) देने वाले महानुभाव या संस्था का सचित्र परिचय कैलेण्डर में प्रकाशित किया जाएगा और उन्हें कैलेण्डर की 20 प्रतियाँ प्रेषित की जाएंगी।
(2) इससे कम सहयोग भी स्वीकार्य होगा। ऐसे सहयोगियों के नाम तथा पते कैलेण्डर में प्रकाशित किए जाएंगे और उनके सहयोग के अनुरूप कैलेन्डर की प्रतियाँ भी उन्हें प्रेषित की जाएंगी।
अग्रिम ग्राहक
जो 10,000 अथवा अधिक राशि देकर अग्रिम ग्राहक बनेंगे, उनके नाम तथा पते भी कैलेण्डर में प्रकाशित किए जाएंगे और उन्हें उतनी राशि के कैलेण्डर भी प्रेषित किए जाएंगे।
अतः आप से अनुरोध है कि कृपया इस टेबल कैलेंडर का लाभ उठाएं।
Reviews
There are no reviews yet.