प्रेरक प्रसंग पढ़ सुनकर संसार में असंख्य लोगों के जीवन बदल गये। विश्व
इतिहास तथा विश्व साहित्य इसका साक्षी है। इस ग्रन्थ को क्यों पढ़े? इस
प्रश्न का सबसे बड़ा कारण यही है। जीवन-निर्माण के प्रत्येक चाहवान तक ऐसा श्रेष्ठ साहित्य पहुँचाने को अपने जीवन का मिशन बनाकर लेखक गत साठ वर्षों से ऐसे साहित्य को निरन्तर उपलब्ध करवा रहा है। इस ग्रन्थ की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें देश तथा समाज के प्रत्येक वर्ग के व्यक्तियों के जीवन के प्रेरक प्रसंग मिलेंगे। नेताओं के, बलिदानियों के. गुणियों के, ज्ञानियों के. सुधारकों के. किसानों के. श्रमिकों के. शिक्षित अशिक्षित नागरिकों, कुमारों के, उच्च पदों पर आसीन पुरुषों के-यहाँ तक कि आप पिछड़े से पिछड़े सेवक (चपरासी) तक के श्रेष्ठाचरण के
प्रेरक प्रसंग इस ग्रन्थ में पाकर पढ़कर झूम उठेंगे। इस पुस्तक में देश तथा आर्यसमाज के इतिहास की कई लुप्त गुप्त कड़ियों पर प्रकाश डाला गया है-किस आर्य संन्यासी को गुफा में रखा गया, जिसमें खिड़की तक नहीं थी? इस देश का कौन वह राष्ट्रपति है जो कारागार में जन्मा?
आईए आशा और उत्साह के साथ इतिहास के इन रोचक पन्नों को पलटें और प्रेरणा और रोमांच के साथ परिजनों व मित्रों को भेंट स्वरूप देवें।
Reviews
There are no reviews yet.